Dibrugarh-Chandigarh Train Accident: गोंडा में बड़ा हादसा, ट्रेन डिब्बे पटरी से उतरे, 4 की मौत और 20 घायल, 2 ट्रेन रद्द और 12 के रूट बदले, देखें तस्वीरें

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 18, 2024 04:56 PM2024-07-18T16:56:10+5:302024-07-18T17:03:23+5:30

Next

Dibrugarh-Chandigarh Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक ट्रेन के कुछ डिब्बों के पटरी से उतर जाने से कम से कम चार यात्रियों की मौत हो गयी तथा 20 अन्य लोग घायल हो गये।

Dibrugarh-Chandigarh Train Accident: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी है।

Dibrugarh-Chandigarh Train Accident: राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में 20 अन्य लोग घायल हो गये हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

Dibrugarh-Chandigarh Train Accident: कुमार ने कहा कि करीब 40 सदस्यीय चिकित्सा दल और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में हेल्पलाइन नम्बर 8957400965 और 8957409292 जारी किये गये हैं।

Dibrugarh-Chandigarh Train Accident: पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच बृहस्पतिवार को दोपहर बाद चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

Dibrugarh-Chandigarh Train Accident: राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर जारी है। हादसे के कारण संबंधित रेल खंड पर कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करके इन्हें दूसरे रास्ते से रवाना किया गया है।