टीवी की इस एक्ट्रेस ने इंस्टा पर बिकीनी तस्वीरें की शेयर, भटकाया फैंस का धयान
By ललित कुमार | Updated: January 21, 2019 13:57 IST2019-01-21T13:57:28+5:302019-01-21T13:57:28+5:30

टीवी इंडस्ट्री की बेहद हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस रुमा शर्मा ने हाल ही में अपनी बोल्ड बिकीनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

रुमा हमेशा से ही इंस्टा पर अपनी हॉट तस्वीरों से फैंस के बीच तड़का लगाती रहती हैं।

रुमा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी फिगर और बोल्ड बॉडी को फ़्लॉन्ट करती रहती हैं।

रुमा एक मॉडल होने के साथ साथ एक टीवी की फेमस एक्ट्रेस भी हैं।

रुमा हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल, कुंवारा है पर हमारा है और शक्ति पीठ के भैरव जैसे कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं।

टीवी सीरियल में काम करने के अलावा रुमा कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं।

इन्टस्ग्राम पर उनका 427k followers हैं।

फैंस के बीच अपनी हॉटनेस का जलवा सोशल मीडिया पर रुमा अक्सर दिखाती रहती हैं।

रुमा साल 2018 में कन्नड़ फिल्म 'अनुष्का' में नजर आईं थी।

रुमा ने इसी फिल्म से डेब्यू किया है।

















