तस्वीरें: टीवी ऐक्ट्रेस रुमा शर्मा के रेड अवतार ने इंस्टा पर मचाई सनसनी
By ललित कुमार | Updated: February 25, 2019 15:40 IST2019-02-25T15:40:41+5:302019-02-25T15:40:41+5:30

टीवी ऐक्ट्रेस रुमा शर्मा ने महज 4 घंटे पहले रेड हॉट और बोल्ड अवतार में बेहद सेक्सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

बता दें रुमा की इस तस्वीर को अब तक 15 हजार से भी ज्यादा फैंस लाइक कर चुके हैं।

6 साल की उम्र में रुमा ने अपना शो दिल्ली के श्रीराम सेंटर ऑडिटोरियम में किया था।

रुमा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरों का तड़का फैंस के बीच लगाती रहती हैं।

बता दें 6 अक्टूबर 1995 को जन्मी ने रुमा अपनी ज्यादातर पढाई दिल्ली से की है।

रुमा टीवी सीरियल 'हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल' में नजर आ चुकी हैं।

इसके अलावा रुमा शोर्ट फिल्म 'द टेल ऑफ द बॉय और टू नाइट्स' (The Tale of the Boy and Two Nights) में भी दिख चुकी हैं।

रुमा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

रुमा का इंस्टा अकाउंट उनकी हॉट तस्वीरों से भरा हुआ है।

















