क्या सचमुच ये पाकिस्तानी मॉडल कर देगी सनी लियोन की छुट्टी, देखें हॉट तस्वीरें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 19, 2018 15:25 IST2018-03-19T15:20:30+5:302018-03-19T15:25:41+5:30

इस समय पाकिस्तान की मॉडल तहमीना अफजल अपनी हॉट तस्वीरों की लेकर खूब चर्चा में हैं।

तहमीना पहली पाकिस्तानी महिला है, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे सेक्सी महिला के रूप में जाना जाता है।

बता दें तहमीना एक मुस्लिम पाकिस्तानी घर में पैदा हुई थीं।

अगर आप तहमीना की इन तस्वीरों को एक नजर देख लेंगे तो यकीनन तहमीना सनी लियोन को भूल जाएंगे।

तहमीना अक्सर अपनी हॉट एंड सेक्सी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

तहमीना सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बहुत फेमस हैं।

तहमीना बचपन में एक सॉफ्टबॉल प्लेयर रही हैं।

35 साल की तहमीना यूएस में सेटल हो गई हैं। उनकी पढ़ाई-लिखाई न्यूयॉर्क में हुई।

तहमीना के पैरेंट्स ने उन्हें अपनी इच्छा से काम करने की आजादी दी।

तहमीना अफजल म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। वे एक सक्सेसफुल म्यूजिक वेबसाइट की ओनर भी हैं।

















