कविता कौशिक ने इंस्टाग्राम पर पति को किस करते हुए शेयर की तस्वीरें

By ललित कुमार | Updated: May 21, 2018 15:16 IST2018-05-21T15:16:05+5:302018-05-21T15:16:30+5:30

Next

टीवी सीरियल एफआईआर की चंद्रमुखी चौटाला एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

जी हाँ हाल ही में कविता कौशिक ने अपने पति को किस करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

कविता कौश‍ि‍क इससे पहले भी कई बार अपनी हॉट तस्वीरों को शेयर कर चुकी हैं।

जिनकी वजह से कविता काफी बार ट्रोल भी हुई हैं।

लेकिन वो इन सब चीजों की परवाह ना करते हुए भी अपनी तस्वीरें शेयर करने से पीछे नहीं हटती हैं।

कविता ने टीवी शोज 'कहानी घर-घर की', 'कुमकुम' जैसे कई सीरियल में काम किया है।

कौशिक ने जनवरी 2017 में अपने दोस्त रोनित बिस्वास के साथ शादी की।

कौशिक की पहली फिल्म थी 'एक हसीना थी'।