मॉडल लॉटी मॉस ने इंस्टा सेल्फी लेते हुए शेयर की ब्लैक और वाइट बिकीनी Pics
By ललित कुमार | Updated: January 17, 2019 16:00 IST2019-01-17T16:00:48+5:302019-01-17T16:00:48+5:30

महज 21 साल की उम्र में मॉडल लॉटी मॉस ने इंस्टा अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरों से सनसनी मचाई हुई है।

बता दें लॉटी मॉस की इस तस्वीर को देखने के बाद 15 हजार से भी ज्यादा फैंस उनकी इस बोल्ड बिकीनी तस्वीर को लाइक कर चुके हैं।

इंस्टा पर लॉटी अक्सर अपने हॉट फिगर से फैंस को दीवाना बनती रहती हैं।

ऐसा पहली नहीं है की लॉटी इस तरह की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, लॉटी कई बार अपनी सेक्सी तस्वीरों का तड़का लगा चुकी हैं।

बता दें लॉटी सुपरमॉडल केट मॉस और निक मॉस की छोटी बहन है।

इंस्टाग्राम पर लॉटी के 2 लाख 52 हजार फॉलोअर्स हैं।

लॉटी अपनी हॉट तस्वीरों के लिए ही नहीं बल्कि अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए भी फेमस हैं।

ब्लैक कलर के इस स्विमसूट में लॉटी बेहद सेक्सी अंदाज में नजर आ रही हैं।

फैंस के बीच लाइमलाइट में बने रहने के लिए लॉटी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

















