इस हीरो के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी कटरीना की बहन इसाबेल कैफ, देखें हॉट तस्वीरें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 31, 2018 12:11 IST2018-03-31T12:11:44+5:302018-03-31T12:11:44+5:30

कटरीना की बहन इसाबेल कैफ जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है।

कटरीना के नाम सुनने के बाद आपको लगा रहा होगा की शायद इसाबेल सलमान के साथ नजर आएंगी।

लेकिन यहां आप गलत हैं, जी हाँ सलमान खान के साथ नहीं बल्कि इसाबेल सूरज पंचोली को साथ नजर आएंगी।

सूरज पंचोली को सलमान खाने द्वारा फिल्म 'हीरो' से लॉन्च किया गया था।

बता दें इस फिल्म का 'टाइम टू डांस' हो सकता है।

फिल्म का नाम सुनने के बाद यह अनुमान लगाया जा सकता है, की फिल्म डांस के इर्द गिर्द होगी।

बता दें फिल्म की कहानी रेमो डीसूजा द्वारा लिखी गई है।

इसाबेल इससे पहले एक ऐड में भी नजर आ चुकी हैं।

यह ऐड इसाबेल ने लक्मे के लिए किया था।

इसाबेल कैफ की इन तस्वीरों को देखने के बाद थम जाएंगी आपकी निगाहें।

















