पूनम पांडे ने इंस्टा पर शेयर की कामुक तस्वीरें, 16 घण्टे में मिले लाखों लाइक्स
By ललित कुमार | Updated: July 25, 2018 13:28 IST2018-07-25T13:28:37+5:302018-07-25T13:28:37+5:30

महज 16 घंटों के अंदर पूनम पांडे इन सभी तस्वीरों अब तक लाखों फैंस लाइक कर चुके हैं।

पूनम पांडे एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी बेहद हॉट तस्वीरों से हर चर्चा में हैं।

आए दिन बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना पूनम पांडे का शौक बनता जा रहा है।

फिल्म नशा से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद पूनम फैंस अक्सर अपनी तस्वीरों से कायल करती रहती हैं।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूनम ने कैप्शन में लिखा है, 'यह तोफा मेरी तरफ से है, कैसा है'।

इसके बाद फैंस ने पूनम की इन तस्वीरों पर कमेंट्स की लाइन लगा दी है।

ब्लैक कलर की इस बोल्ड ड्रेस में पूनम को कोई बार देख ले तो देखता ही रह जाए।

यही कारण है कि पूनम अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं।

















