क्रिस हेम्सवर्थ ने समंदर किनारे बीवी को किया स्मूच, तस्वीरें हुई वायरल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 4, 2018 15:16 IST2018-04-04T15:16:55+5:302018-04-04T15:16:55+5:30

Next

क्रिस हेम्सवर्थ की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

इन तस्वीरों में क्रिस अपनी वाइफ एल्सा पटकी को स्मूच करते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें उनकी वाइफ एल्सा ने ब्लैक कलर की बिकिनी पहनी हुई है।

दोनों कपल इस समय समंदर किनारे हॉलिडे मना रहे हैं।

क्रिस हेम्सवर्थ की वाइफ एक स्पनिश मॉडल है।

क्रिस और एल्सा की शादी को 7 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं।

एल्सा इन तस्वीरों में बेहद हॉट नजर आ रही हैं।