ऑस्ट्रेलिया की इस रैपर ने सोशल मीडिया पर बोल्ड तस्वीरें कर मचाई खलबली
By ललित कुमार | Updated: December 11, 2018 16:34 IST2018-12-11T16:34:53+5:302018-12-11T16:34:53+5:30

ऑस्ट्रेलिया की रैप सिंगर इग्गी अजेला ने हाल ही में अपनी बेहद हॉट और सेक्सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

इन सभी तस्वीरों में इग्गी अपनी बोल्ड को सोशल मीडिया पर फैंस के बीच दिखाती नजर आ रही हैं।

16 साल की उम्र में इग्गी ऑस्ट्रेलिया से यूनाइटेड स्टैट्स में आ गई थीं और उन्होंने अपना करियर सिंगिंग में बनाया।

इग्गी इस समय लॉस एंजिल्स में रहती है।

'Black Widow' की कलाकार इग्गी ने 14 साल की उम्र में रैपिंग शुरू कर दी थी।

इग्गी ने अमेरिका जाने का सपना पूरा करने के लिए अपनी मां के साथ होटल के कमरों की सफाई भी की थी।

इग्गी के पिता एक कलाकार थे और उन्होंने अपनी कला को किशोर के रूप में दिखाया था।

इग्गी को शुरुआत से ही पढ़ने के रूचि नहीं थी और उन्होंने स्कूल में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी।

इग्गी का कोई दोस्त नहीं था इसलिए बच्चे उनके घर के बाहर आकर उनका मजाक उड़ाते थे।


















