एमिली राताकोस्वकी ने फिर दिखाए अपने हॉट तेवर, ब्लू बिकीनी में तस्वीरें शेयर कर किया घायल
By ललित कुमार | Updated: June 18, 2019 10:20 IST2019-06-18T10:20:20+5:302019-06-18T10:20:20+5:30

अमेरिकन मॉडल और एक्ट्रेस एमिली राताकोस्वकी ने एक बार फिर इंस्टाग्राम अपनी बोल्ड बिकीनी तस्वीरों से फैंस का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है।

एमिली अक्सर इंटरनेट पर बिकीनी में पोज देते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

एमिली इन दिनों बरमुडा में अपने पति सेबास्टियन बेयर-म्क्क्लार्ड के साथ हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं।

एमिली कई मैगजीन की कवर गर्ल भी रह चुकी हैं।

एमिली कई बार इंस्टाग्राम पर टॉपलेस फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं।

एमिली के फैंस भी उनकी इस तरह की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं।

एमिली ने इस तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'प्रिंसेस की तरह लग रही हूं, @princessbermuda को धन्यवाद, हमें यह बहुत पसंद आया।'

एमिली के इंस्टाग्राम पर 23.2m फ़ॉलोअर हैं।

व्हाइट की बिकीनी में एमिली का सेक्सी अंदाज आपको भी मदहोश कर देगा।

















