एंत्जे उत्गार्ड का हॉट लुक देख मन में मच जाएगी खलबली, चाहकर भी नजरें हटाना है मुश्किल
By ललित कुमार | Updated: May 26, 2019 15:57 IST2019-05-26T15:57:33+5:302019-05-26T15:57:33+5:30

अमेरिकन मॉडल एंड एक्ट्रेस एंत्जे उत्गार्ड अक्सर अपनी सेक्सी और फिट बॉडी को इंस्टाग्राम पर फ्लॉन्ट करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं।

एंत्जे के इंस्टाग्राम पर 18 लाख फॉलोअर्स हैं, जिनके साथ अपनी हॉट तस्वीरें शेयर कर लाइमलाइट में बनी रहती हैं।

अपने हॉट अंदाज की वजह से एंत्जे की तुलना अक्सर अमेरिकी सुपरमॉडल केट अप्टन से की जाती है।

एंत्जे अक्सर सोशल मीडिया हैंडल इस कातिलाना अंदाज को फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।

एंत्जे अभी महज 24 साल की हैं और द रिची शो' नामक टीवी सीरीज से छोटे पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाई थी।

एंत्जे निस्संदेह इंटरनेट पर सबसे सेक्सी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल में से एक है!

एंत्जे अक्सर बिकीनी में तस्वीरें शेयर फैंस को कायल करती रहती हैं।

एंत्जे ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि 'में केट अप्टन की तरह बनना चाहती हूं और उनकी फैन भी हूं।'

एंत्जे सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं।

















