Coronavirus Update: देश में कोरोना संक्रमण के सबसे कम 24 दैनिक मामले आए सामने, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,431
By संदीप दाहिमा | Updated: July 10, 2023 12:38 IST2023-07-10T12:36:48+5:302023-07-10T12:38:51+5:30

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4,49,94,599 हो गई है। देश में जनवरी 2020 में केरल में संक्रमण का पहला मामला सामने आया था, उसके बाद से सामने आए ये सबसे कम दैनिक मामले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 5,31,913 लोगों की मौत हुई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,431 है।

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।

पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

















