1 / 6प्याज का इस्तेमाल सिर्फ सब्जी बनाने के लिए त्वचा के लिए भी किया जा सकता है. यह घाव जल्दी भरने का काम करता है। प्याज के टुकड़ों को घाव पर लगाएं। प्याज के साथ ही इसे कपड़े से बांध लें। थोड़ी देर बाद इसे हटा दें।2 / 6बालतोड़ के इलाज के लिए पान के पत्ते बहुत कारगर साबित हो सकते है। इसके लिए पान के पत्ते को गर्म करके उसमे कैस्टर आयल लगाकर बालतोड़ पर रख कर कपडे से बांध ले। 3-4 दिन में ही इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।3 / 6पीपल के पूरे पेड़ में औषधीय गुण भरे हुए हैं, यही वजह है इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में सालों से कई रोगों के इलाज में किया जाता है और इसकी पूजा की जाती है। बालतोड़ से निपटने के लिए पेड़ की छाल को पानी के साथ घिसकर बालतोड़ पर दिन में 2-3 बार लगाने से दर्द दूर होता है और जख्म भी जल्द भरने लगता है।4 / 6मेहंदी बालतोड़ ठीक करने के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसके लिए पिसी हुई मेहंदी का लेप बनाकर सुबह और शाम लगाने से बालतोड़ जल्द ठीक होने लगता है।5 / 6अगर आप बालतोड़ की सूजन और जलन से जल्दी राहत पाना चाहते हैं, तो हल्दी और अदरक को पीसकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को रोजाना कुछ दिनों तक बालतोड़ पर लगाएं, ऐसा करने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।6 / 6अगर आप इस समस्या से परेशान है तो जीरे का इस्तेमाल भी आराम दे सकता है। इसके लिए जीरे को पीसकर पेस्ट बना ले। रोजाना इस पेस्ट को बालतोड़ पर लगाने से कुछ ही दिनों में इस तकलीफ से निजात मिल जाता है।