1 / 10भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। कोरोना के मरीज न केवल चीन और अन्य देशों में बल्कि भारत में भी पाए गए हैं।2 / 10इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक लगभग 3,000 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 90,000 संक्रमित हैं। अब तक देश में कुल पांच मरीजों में कोरोनरी वायरस पाया गया है।3 / 10कोरोना वायरस कैसे फैलता है लोगों में कोरोना वायरस के बारे में कई संदेह हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कोरोना कैसे फैलता है।4 / 10कोरोना वायरस संक्रमण से फैलता है। यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है, तो उस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले को भी कोरोना वायरस हो सकता है।5 / 10खांसी और छींकने के कारण कोरोना वायरस फैलता है। यदि आप घर से बाहर जा रहे हैं, तो अपने मुंह को मास्क से जरूर ढंके। और जितना हो सके बीमार व्यक्ति से दूरी बनाएं रखें।6 / 10अगर कोरोना वायरस से संक्रमित कोई भी व्यक्ति आपके आस-पास छींक रहा है या खांस रहा है, तो आपको कोरोना वायरस हो सकता है।7 / 10अगर किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा किसी टेबल या सामान को छुआ जाता है और आप भी उस वस्तु को छूते हैं, तो आपको इस बीमारी के होने की खतरा बढ़ जाता है।8 / 10बीमार न होने पर भी कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।9 / 10क्योंकि ऐसे लोगों को कोरोना वायरस के लक्षणों का पता नहीं होता है।10 / 10कोरोना वायरस से बचने के लिए आप संक्रमित व्यक्ति और या फिर किसी टेबल या सामान जिसे संक्रमित व्यक्ति द्वारा छुआ गया हो उससे दूर रहें।