सेक्स से पहले शराब पीना हमेशा बुरा नहीं होता, जानें ये 5 फायदे
By संदीप दाहिमा | Updated: June 17, 2018 14:21 IST2018-06-17T14:21:53+5:302018-06-17T14:21:53+5:30

अगर दोनों में से कोई एक भी सेक्स संबंधी बात करने में कतराता है तो शराब का सेवन करने के बाद वह कम्फर्टेबल फील करने लगता है

यह दिक्कत लड़कियों के साथ अधक होती है अगर इससे पहले अल्कोहल से मूड 'चिल' कर लिया जाए तो आसानी होती है।

शराब हमारे शरीर में रक्त स्त्राव की गति को बढ़ावा देती है। इससे उत्तेजना की भावना भी बढ़ जाती है

यदि सेक्स से पहले शराब का सेवन किया जाए और इससे पूरा रिजल्ट भी चाहते हों तो रेड वाइन पीनी चाहिए।

शराब पीने के बाद एक बार जब पार्टनर एक दूसरे के साथ कम्फर्टेबल हो जाते हैं तो वे अपने दिल की बात खुलकर कह सकते हैं।

















