विश्व टेस्ट चैम्पियनशिपः कप्तान केन विलियमसन बोले-यह खास अहसास, देखें तस्वीरें

भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इसे ‘खास अहसास’ बताते हुए अपनी सिताराहीन टीम को श्रेय दिया जो मैच में पूरे मैच में प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन करने में कामयाब रही।

विश्व क्रिकेट के ‘भद्र पुरुषों’ ने दिखा दिया कि वे हमेशा पीछे रहने वालों में से नहीं हैं। भारत जैसी मजबूत टीम कोह राकर वनडे विश्व कप फाइनल 2015 और 2019 हारने के उनके जख्मों पर मरहम लगा होगा। विलियमसन ने भारत पर मिली जीत को सर्वोपरि कहा लेकिन इसे क्रिकेट में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी उपलब्धि कहने से रुक गए।

मैं कुछ समय से ही न्यूजीलैंड क्रिकेट का हिस्सा हूं। यह खास अहसास है। पहली बार हमने विश्व खिताब जीता है। पिछले दो साल में हमारे 22 खिलाड़ियों , सहयोगी स्टाफ और इस मैच को खेलने वाली टीम ने अहम भूमिका निभाई । हमारे पास हमेशा सितारा खिलाड़ी नहीं होते लेकिन हमने एक ईकाई के रूप में प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन किया।

यह सर्वोच्च शिखर है। भारत जैसी मजबूत टीम सामने थी। 2019 भी बड़ा मौका था और मैच भी शानदार था। लेकिन नतीजा अपने पक्ष में रहने से अलग ही अनुभव होता है।

टीम को मिली ‘ भद्र पुरुषों ’ की संज्ञा पर उन्होंने कहा ,‘लोग इस पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं या हमें यह कहकर बुला सकते हैं, लेकिन हमारे लिये एक इकाई के रूप में अच्छा क्रिकेट खेलने से बढकर कुछ नहीं। इसके साथ ही आचरण भी बहुत अहम है। हमेशा।’’

भारत समेत दुनिया भर में न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों के प्रशंसकों की कमी नहीं और विलियमसन ने उम्मीद जताई कि इस जीत के बाद भी कुछ बदलेगा नहीं। यह अच्छा लगता है कि हम भारत की दूसरी पसंदीदा टीम है। उम्मीद है कि यह बरकरार रहेगा। यह अच्छा मैच था जो खेलभावना के साथ खेला गया। मैच में जीत हार चलती रहती है।’’

न्यूजीलैंड ने इससे पहले 2000 में आईसीसी नॉकआउट खिताब जीता था और यह उसका दूसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब है।

हमारे लिये यह इतिहास का गौरवशाली पल है। हम एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने पर डटे रहे और जीत ने इसे अद्भुत अहसास में बदल दिया।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भविष्य में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फैसला तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के जरिये कराने की मांग की है। इस पर कहा कि दोनों तरफ से तर्क वितर्क होंगे लेकिन आईसीसी के लिये कार्यक्रम तैयार करना मुश्किल होगा। 

न्यूजीलैंड ने अपने दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों रोस टेलर और कप्तान केन विलियमसन की प्रतिबद्ध पारियों से भारत को आठ विकेट से हराकर पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब जीता। पहले और चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के कारण मैच छठे दिन तक खिंचा जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सुरक्षित दिन रखा था।  गेंदबाजों ने भारत को दूसरी पारी में 170 रन पर समेट दिया और बाद में टेलर (100 गेंदों पर नाबाद 47) और विलियमसन (89 गेंदों पर नाबाद 52) की उत्कृष्ट पारियों से दो विकेट पर 140 रन बनाकर इतिहास रच दिया।