Vincy Premier League: आज से फिर शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच, यहां जानें टूर्नामेंट के बारे में हर खास बात

कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट ठप होने के करीब दो महीने बाद कैरेबियाई द्वीप में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है।

भले ही इंडियन प्रीमियर लीग के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से फैंस को झटका लगा हो, लेकिन वेस्टइंडीज के देश ग्रेनाडा में शुक्रवार (22 मई से) विंसी प्रीमियर लीग (Vincy Premier League) टी10 टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है।

ये टी10 टूर्नामेंट पूर्वी कैरिबियाई देश सेंट विंसेंट ऐंड ग्रेनाडाइंस में 22 से 31 मई तक आयोजित किया जाएगा।

मार्च में कोरोना की वजह से क्रिकेट थमने के बाद वीपीएल कोरोना संकट के बीच ऐसा पहला क्रिकेट टूर्नामेंट होगा जो पूर्ण सदस्य क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा और जिसमें इंटरनेशनल खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।

इस लीग में 22 से 31 मई तक हर दिन 3 मैच और कुल 30 मैच खेले जाएंगे। इसमें कुल 6 टीमें हैं।

इस लीग में कुल छह टीमें और 72 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स, सुनील एम्ब्रिस और ओबेड मैकॉय जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल हैं।

विंसी प्रीमियर लीग के मैचों के लाइव प्रसारण का भी इंतजाम है और इसके सभी मैचों का सीधा प्रसारण फैनकोड एप (Fancode app) पर भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से रात 10.30 तक किया जाएगा।

इसके साथ ही मैचों का स्टार स्पोर्ट्स और सोनी ईएसपीएन पर भी सीधा प्रसारण किया जाएगा।