पहले 20वें ओवर की कहानी आपको बताता हूं। इस ओवर में 15 रन की जरूरत थी। गेंद पाकिस्तान के सुपरस्टार गेंदबाज हारिस रऊफ के हाथों में। पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर 3 सिंगल, चौथी पर सिक्स, 5वीं पर एक और अंतिम गेंद यानी छठी गेंद पर चौके लगाकर नीतीश कुमार ने मैच को सुपर ओवर में ले गए।