T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण की दौड़ तेज हो गई है। ग्रुप-ए से टीम इंडिया 6 अंक के साथ सुपर-8 में प्रवेश किया है। ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया (3 मैच और 6 अंक) की टीम पहुंची। ग्रुप-सी से मेजबान वेस्टइंडीज (3 मैच और 6 अंक) और अफगानिस्तान (3 मैच और 6 अंक) की टीम पहली बार सुपर-8 में जोर आजमाइश करेगी। ग्रुप-डी से दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 अंक के साथ प्रवेश किया है। 2014 की चैंपियन टीम श्रीलंका, न्यूजीलैंड, ओमान, नामीबिया, पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) और यूगांडा की टीम विश्व कप से बाहर हो गई। इस बार 20 टीम मैच खेल रही है।