MI vs KKR, IPL 2024: शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 51वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से मात दी। इस मुकाबले में केकेआर ने एमआई के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके बाद एमआई की पूरी टीम 18.5 ओवर में 145 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 24 रनों से हार बैठी।