नाइट क्लब में पार्टी करते हुए सुरेश रैना को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए आगे क्या हुआ...

दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना विवाद में फंस गए हैं। इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है।

दरअसल मुंबई एयरपोर्ट के ठीक बगल में स्थित ड्रेगन फ्लाई पब में सुरेश रैना कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते पकड़े गए। इस छापेमारी में सुरेश रैना, सिंगर गुरु रंधावा समेत 34 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रैना, गुरु रंधावा के अलावा बादशाह समेत सुजैन खान भी इस पार्टी में शामिल थीं। सूचना के आधार पर देर रात पुलिस ने क्लब पर छापा मारा तो रैना को छोड़कर बाकी सितारे क्लब के पिछले दरवाजे से भाग गए।

इस क्लब में कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। पार्टी में किसी ने मास्क नहीं लगाया था और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था।

मुंबई पुलिस ने सुरेश रैना समेत सिंगर गुरु रंधावा को हिरासत में भी लिया, लेकिन बाद में बेल पर छोड़ दिया गया। मुंबई पुलिस ने सभी पर धारा 188 और महामारी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

बता दें कि 15 अगस्त 2020 को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिसके कुछ मिनटों बाद ही सुरेश रैना भी उनके साथ इस फेहरिस्त में शामिल हो गए थे।

इसके बाद यूएई में संपन्न हुए आईपीएल सीजन-13 से भी इस खिलाड़ी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था।