Happy B'day: स्टाइलिश शाहिद अफरीदी हुए 38 के, देखें शानदार तस्वीरें

पाकिस्तान के मोस्ट पॉपुलर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का जन्म 1 मार्च 1980 को पाकिस्तान के खैबर एजेंसी में हुआ था।

लंबे-लंबे छक्के लगाने और अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए मशहूर शाहिद के प्रशंसक पाकिस्तान के साथ-साथ दुनियाभर में हैं।

शाहिद अफरीदी ने 22 साल पहले एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आजतक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया।

अफरीदी ने 4 अक्टूबर 1996 को महज 16 साल की उम्र में 37 गेंदों में क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा था।

उनके सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तो टूट चुका है, लेकिन सबसे कम उम्र में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया।

अफरीदी ने 16 वर्ष 215 दिन की उम्र में पहली बार बैटिंग करते हुए 37 गेंदों में 11 छक्के और 6 चौके बरसाते हुए सेंचुरी जड़ी थी।

उन्होंने करियर का पहला वनडे 2 अक्टूबर 1996 को केन्या के खिलाफ खेला था।

उस मैच में आफरीदी ने 10 ओवर की गेंदबाजी जरूर की थी, लेकिन बैटिंग का मौका उन्हें नहीं मिल पाया।

वनडे इंटरनेशनल में अफरीदी के नाम 351 छक्के जड़ने का विश्व रिकॉर्ड है।