टीम इंडिया ने हंगामेदार अंदाज में मनाया ऋषभ पंत का बर्थडे, देखें मस्ती की तस्वीरें

4 अक्टूबर को टीम इंडिया ने ऋषभ पंत का 21वां जन्मदिन राजकोट में बढ़ी धूम-धाम से मनाया।

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को सिर्फ 84 गेंदों में 92 रन की तूफानी पारी खेली।

इंग्लैंड के दौरे पर पिछले महीने ओवल टेस्ट में अपना पहला शतक जड़ने वाले पंत लगातार दूसरा शतक जड़ने से चूक गए।

राजकोट टेस्ट में 92 रन के स्कोर पर आउट होने से ऋषभ पंत ने लगातार दो टेस्ट पारियों में शतक लगाने वाला पहला भारतीय विकेटकीपर बनने का मौका गंवा दिया।

इस मैच से पहले पंत ने अपनी पिछली पारी में इंग्लैंड के ओवल मैदान पर 114 रन की शतकीय पारी खेली थी।

विंडीज के खिलाफ 92 रन बनाकर आउट होने के साथ ही ऋषभ पंत भारत में अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में नर्वस नाइनटीज में आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

पंत ने इंग्लैंड दौरे पर अपना डेब्यू करते हुए तीन टेस्ट मैच खेले थे। लेकिन वह भारत में पहली बार टेस्ट मैच खेल रहे हैं और अपनी धरती पर पहली ही टेस्ट पारी में वह 92 रन बनाकर आउट हो गए।