बेहद आलीशान है रविंद्र जडेजा का बंगला, देखें बेहतरीन Pics

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को एक और खिताब से नवाजा गया है। विजडन ने जडेजा को 21 वीं सदी का भारत का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी घोषित किया है।

जेडजा को बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए जाना जाता है

जडेजा ने 2009 में भारतीय शुरुआत की। उन्होंने अब तक 49 टेस्ट, 165 वनडे और 49 T20I मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

उन्होंने टेस्ट में 1869 रन, वनडे में 2296 रन और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 173 रन बनाए, जिसमें क्रमशः 213, 187 और 39 विकेट लिए।

भारतीय टीम का ऑलराउंडर भी उतना ही शाही है। उनका गुजरात के जामनगर में चार मंजिला बंगला है। उनका बंगला सभी के लिए आकर्षण का केंद्र है।

रविंद्र जडेजा का घर किसी आलीशान बंगले से कम नहीं है

जडेजा का घर अंदर से काफी बड़ा और खूबसूरत है

जडेजा के घर के अंदर की फोटो सामने आती रहती हैं

जडेजा अपने खेल के साथ साथ बेहतरीन स्टाइल के लिए जाने जाते हैं

जडेजा का ड्रेसिंग स्टाइल भी काफी फेमस है

जडेजा की बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लोग दीवाने हैं

जडेजा का बल्ला घुमाने का अंदाज काफी फेमस है