#INDvSA: दूसरे टी20 में जमकर चला धोनी-पाण्डेय का बल्ला, बनाए ये रिकॉर्ड

मनीष ने 48 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 79 रन की नाबाद पारी खेली।

धोनी ने 28 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली।

इससे पहले भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका में टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड गौतम गंभीर पर था।

जिन्होंने 2007 के वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन की पारी खेली थी।

पाण्डेय ने इसी मैदान पर 2009 के आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के लिए 73 गेंदों में 114 रन की तूफानी पारी खेली थी।

धोनी ने इस मैच में टी20 इंटरनेशनल में अपनी दूसरी हाफ सेंचुरी लगाई।

सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है।