IPL 2021: रोहित शर्मा के लिए बदल दी गई गेंद तो फूटा इरफान पठान का गुस्सा, कहा- केएल राहुल के साथ इतना अन्‍याय क्यों...

अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा के फिरकी के जादू के बाद बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियन्स को छह विकेट से हराकर गत चैंपियन टीम के खिलाफ लगातार पांच हार के क्रम को तोड़ दिया।

मुंबई के 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (45) और स्टीव स्मिथ (33) की पारियों की बदौलत 19.1 ओवर में चार विकेट पर 138 रन बनाकर जीत दर्ज की।

मैच के दौरान कमेंट्री के दौरान पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने मैच के बीच में गीली बॉल को बदलने को लेकर भेदभाव के मुद्दे को उठाया।

रोहित शर्मा की टीम के अनुरोध पर 13 ओवरों के बाद गीली गेंद को बदलकर एक पुरानी व सूखी गेंद दे दी गई।

लेकिन ऐसा ही दो मैच पहले जब केएल राहुल ने कहा था तो अंपायर ने उनके दलील को खारिज कर दिया था।

इरफान पठान ने बिना देरी किए इसे भेदभावपूर्ण करार दिया। उन्‍होंने कहा ऐसा करना अन्‍य टीमों के साथ अन्‍याय जैसा है।

अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा के फिरकी के जादू के बाद बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियन्स को छह विकेट से हराकर गत चैंपियन टीम के खिलाफ लगातार पांच हार के क्रम को तोड़ दिया।

मुंबई के 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (45) और स्टीव स्मिथ (33) की पारियों की बदौलत 19.1 ओवर में चार विकेट पर 138 रन बनाकर जीत दर्ज की।