IPL 2020: इस बार इन 11 खिलाड़ियों को उतार सकती है मुंबई इंडियंस, देखें खिलाड़ियों का रिपोर्ट कार्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 4 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाने वाली इकलौती टीम है। मुंबई 2013, 2015, 2017 और 2019 में चैंपियन बन चुकी है। आईपीएल में अबतक रोहित 188 मैचों में 31.60 की औसत से 4898 रन बना चुके हैं। रोहित ने आईपील में 1 शतक और 36 अर्धशतक जड़े हैं। (Photo Source: lokmat.com)

डिकॉक ने आईपीएल में अबतक 50 मैचों में 30.33 की औसत से 1456 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में 1 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। (Photo Source: lokmat.com)

क्रिस लिन ने आईपीएल में अबतक 41 मैचों में 33.68 की औसत से 1280 रन बनाए हैं। इनमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। (Photo Source: lokmat.com)

घरेलू क्रिकेट में मुंबई के सूर्यकुमार यादव शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लिए भी अब तक उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल में सूर्यकुमार यादव अबतक 85 मैचों में 28.14 की औसत से 1548 रन बना चुके हैं। (Photo Source: lokmat.com)

इशान किशन ने 37 आईपीएल मैचों में 21.06 की औसत से 695 रन बनाए हैं। इशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए विकेटकीपिंग भी करते हैं। (Photo Source: lokmat.com)

कीरोन पोलार्ड ने कई मैचों में अकेले दम पर मुंबई को जीत दिलाई है। पोलार्ड ने आईपीएल में अबतक 148 मैचों में 28.69 की औसत से 2755 रन बनाए हैं। उन्होंने 14 अर्धशतक जड़े हैं। इसके साथ ही वह इतने ही मैचों में 8.85 की इकोनॉमी से 56 विकेट भी ले चुके हैं। (Photo Source: lokmat.com)

हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं। हार्दिक पंड्या ने 66 आईपीएल मैचों में 28.86 की औसत से 1068 रन बनाए हैं। वहीं, इतने ही मैचों में उन्होंने 9.06 की इकोनॉमी से 42 विकेट भी झटके हैं। (Photo Source: lokmat.com)

हार्दिक की तरह क्रुणाल भी टीम में ऑलराउंडर के रोल में खेलते हैं। क्रुणाल ने 55 आईपीएल मैचों में 26.20 की औसत से 891 रन बनाए हैं। वहीं, इतने ही मैचों में उन्होंने 7.16 की इकोनॉमी से 40 विकेट भी झटके हैं। (Photo Source: lokmat.com)

चोट के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में लय में नहीं दिख रहे हैं, लेकिन पिछले साल आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। बुमराह में आईपीएल में अबतक 77 मैचों में 7.55 की इकोनॉमी से 82 विकेट लिए। (Photo Source: lokmat.com)

लसिथ मलिंगा अपनी गेंदबाजी से मुंबई की टीम को कई बार जीत दिला चुके हैं। मलिंगा ने अब तक आईपीएल में खेले 122 मैचों में 170 विकेट चटकाए हैं। (Photo Source: lokmat.com)

राहुल चाहर ने 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था और शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में भी जगह बनाई। उन्होंने 16 मैचों में 6.77 की इकोनॉमी से 15 विकेट हासिल किए। (Photo Source: lokmat.com)