IPL 2019: श्रेयस अय्यर ने अपनाई धोनी की चाल, फिर भी नहीं मिली कामयाबी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का पांचवां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जा रहा है।

इस मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।

आईपीएल इतिहास में यह दूसरा मौका है, जब दोनों टीमों ने सिर्फ तीन-तीन विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

चेन्नई के कप्तान धोनी ने इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया और सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरे।

वहीं दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर भी धोनी की राह पर चले और टीम में एक बदलाव करते हुए सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह दी।

अय्यर ने ट्रेंट बोल्ट को बाहर कर अमित मिश्रा को टीम में जगह दी।

इससे पहले साल 2017 के आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में ऐसा हुआ था, जब दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ तीन-तीन विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया था।

शेन वॉटसन (26 गेंद में 44 रन) की धमाकेदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2019 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।