किसने लगाए सबसे अधिक छक्के-चौके, IPL-2018 के 10 सबसे खास रिकॉर्ड

केन विलियम्सन ने IPL-2018 में 735 रन बनाए। 2016 में कोहली (973) और वॉर्नर (848) के बाद एक सीजन में यह तीसरा सबसे बड़ा कुल रन है।

सबसे ज्यादा रन के मामले में केएल राहुल (659) भले तीसरे स्थान पर हैं लेकिन सबसे अधिक चौके (68) उन्हीं के बल्ले से निकले।

ऋषभ पंत (684) रनों के मामले में केन विलियम्सन के बाद दूसरे स्थान पर रहे।

सबसे अधिक छक्के जड़ने के मामले में ऋषभ पंत सबसे आगे हैं। पंत ने 37 छक्के लगाए।

टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले ऋषभ पंत ही रहे। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में 128 रन बनाए।

फाइनल में नाबाद 117 रन बनाने वाले वॉटसन छक्के मारने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। फाइनल में आठ सहित वॉटसन ने 35 छक्के जड़े।

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 मैचों में 455 रन बनाए। औसत के मामले में वह सबसे आगे रहे जो 75.83 का रहा।

सुरेश रैना ने 15 मैचों में कुल 445 रन बनाए और वह आईपीएल में 5000 रनों से अब केवल 15 रन दूर हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब के अंकित राजपूत इस आईपीएल में एक मैच में पांच विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज रहे।

ऑस्ट्रेलिया के एंड्रियू टाई ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए सर्वाधिक 24 विकेट चटकाए और पर्पल कैप के हकदार बने।