Ind Vs SA 1st T20: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से हराया, भुवनेश्वर ने लिए पांच विकेट, देखें तस्वीरें

भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

भारतीय टीम ने पावरप्ले में 78 रन बनाए, जो टी-20 मैचों के पावरप्ले में टीम का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

20 ओवर में दक्षिण अफ्रीकी टीम 9 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी। भारत की 28 रनों से जीत।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से रीजा हेंडरिक्स ने सबसे अधिक 70 रन बनाए।

धोनी टी20 में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

शिखर धवन की ताबड़तोड़ 72 रनों की पारी की बदौलत भारत ने पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए।

भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट झटकते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का टी20 में यह उच्चतम स्कोर रहा।