विराट कोहली समेत हार्दिक पंड्या ने भी किया था कोरोना नियमों का उल्लंघन! बगैर मास्क शॉपिंग करते तस्वीरें वायरल

बायो बबल के कथित उल्लंघन मामले पर भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा समेत शुभमन गिल, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी को पृथकवास में रखा गया है। ये खिलाड़ी मेलबर्न के एक रेस्तरां के अंदर भोजन करते देखे गए थे।

एक प्रशंसक ने ट्विटर पर वीडियो डाली थी जिसमें ये पांचों एक इनडोर रेस्तरां में खाना खा रहे थे। उस व्यक्ति ने यह भी दावा कि वह इन खिलाड़ियों के करीब बैठा था और उनके खाने का बिल चुकाने के बाद उसने पंत को गले लगाया।

फैन ने बाद में गले लगाने वाला ट्वीट हटा लिया क्योंकि इससे प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मसला खड़ा हो गया था। बीसीसीआई ने हालांकि सभी आरोपों से इनकार किया।

अब विराट कोहली समेत हार्दिक पंड्या पर भी कोरोना नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया जा रहा है। एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत छोड़ने से पहले दोनों ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया था। Smh.com.au के अनुसार, विराट और हार्दिक 7 दिसंबर को एक बच्चे की दुकान पर खरीदारी करने गए और उस समय मास्क नहीं पहने थे। एक नियम के रूप में, दोनों खिलाड़ियों को मास्क पहनना आवश्यक था।

इस दौरान विराट और हार्दिक ने दुकान के कर्मचारियों के साथ तस्वीरें भी लीं और तब भी उनके चेहरे पर मास्क नहीं थे।

बता दें कि विराट कोहली जल्द पिता बनने वाले हैं, जिसके चलते वह पितृत्व अवकाश पर हैं। वहीं पांड्या भी भारत लौट चुके हैं।