IND vs AUS, 3rd Test: सिडनी टेस्ट देखने PPE किट पहनकर आए फैंस, सोशल डिस्टेंसिंग के बीच ऐसा रहा स्टैंड का नजारा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में बैठा एक दर्शक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए स्टेडियम में 30,000 लोग मौजूद थे।

इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी मैच में केवल 25 प्रतिशत दर्शकों को ही जाने की अनुमति दी है। साथ ही दर्शकों को सामाजिक दूरी और मास्क लगाने के नियमों का पालन करना होगा।

इसी के साथ सिडनी टेस्ट में दर्शकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। सिर्फ खाने-पीने के दौरान ही दर्शक मास्क हटा सकेंगे। नियमों को तोड़ने वाले लोगों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

वेस्टर्न सिडनी के लोग भी मैच देखने के लिए स्टेडियम नहीं जा सकेंगे। न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य मंत्री लोगों से अपील की है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल न करके वह निजी वाहन या टैक्सी का इस्तेमाल कर स्टेडियम में मैच देखने के लिए आएं।

बता दें कि कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट जीता था। इसी के साथ टीम इंडिया 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला को बराबरी पर लाने में सफल रही थी।