IND vs AUS: टी20 क्रिकेट में भारत ने रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाली पहली टीम

भारत ने शिखर धवन की 36 गेंद में 52 रन की पारी के बाद हार्दिक पंड्या की आक्रामक बल्लेबाजी से रविवार को दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम की।

मेहमान टीम ने इस तरह वनडे श्रृंखला में 1-2 से मिली हार का बदला चुकता किया।

भारतीय टीम ने घरेलू टीम द्वारा बनाये गये 195 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को दो गेंद रहते चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

भारतीय टीम ने शुक्रवार को कैनबरा में शुरुआती टी20 में 11 रन से जीत हासिल की थी।

उसने श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

टीम इंडिया ने सिडनी में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है।

अब इस शृंखला का तीसरा और अंतिम मैच 8 दिसंबर को खेला जाना है।

इस जीत के साथ भारत छह अलग-अलग देशों को लगातार टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में हराने वाली पहला देश बन गया है।

टीम इंडिया ने अगस्त 2019 से कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है।

भारत का पिछली सात टी20 सीरीज में प्रदर्शन: वेस्टइंडीज (बनाम 3-0), दक्षिण अफ्रीका (1-1 से ड्रॉ), बांग्लादेश (बनाम 2-1), वेस्टइंडीज (बनाम 2-1), श्रीलंका (बनाम 2-0), न्यूजीलैंड (बनाम 5-0), ऑस्ट्रेलिया (बनाम 2-0)।

ये टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट में लगातार 10वीं जीत रही।

इसी के साथ भारत इस मामले में पाकिस्तान से आगे निकल गया है।

हालांकि लगातार सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है, जिसने साल 2018-19 के बीच 12 मुकाबले अपने नाम किए।