IND vs AUS: रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिकेट के 'भगवान' का रिकॉर्ड, इन क्रिकेटर्स को भी छोड़ा पीछे, देखें तस्वीरें

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में दूसरे वनडे के दौरान रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

रोहित शर्मा अब बतौर ओपनर सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।

इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया है।

अमला ने 147 पारियों में ये कारनाम किया था, जबकि रोहित शर्मा ने इसके लिए सिर्फ 137 पारियां खेलीं।

वहीं सचिन तेंदुलकर (160 पारियां) इस मामले में तीसरे पायदान पर हैं।

वनडे में बतौर ओपनर सबसे तेज 7 हजार रन- रोहित शर्मा - 137 पारियां, हाशिम अमला - 147 पारियां, सचिन तेंदुलकर - 160 पारियां, तिलकरत्ने दिलाशान- 165 पारियां।

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराया 1-0 की बढ़त ले ली है।