IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 5-1 से रौंदा, जमकर चला कोहली का बल्ला

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

दक्षिण अफ्रीका भारत के सामने सिर्फ 205 रनों का लक्ष्य ही रख पाई थी।

जिसे मेहमान टीम ने 32.1 ओवरों में दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

भारत ने अपना पहला विकेट महज 19 रनों के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा (15) के रूप में खो दिया था।

लेकिन शुरुआत अच्छी ना होने के बावजूद भी इंडिया ने सीरीज को अपने नाम किया।

विराट कोहली ने इस वनडे सीरीज में 6 मैचों में 558 रन बनाए।

विराट कोहली ने 16 फरवरी को 129 रन बनाकर कर नाबाद रहे।

कोहली वनडे इतिहास में एक द्विपक्षीय सीरीज में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर मेजबान टीम को 46.5 ओवरों में 204 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था।

कोहली ने 6 मैचों की इस वनडे सीरीज में तीन शतक जड़े और ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।