IND vs ENG: 6 चौके 2 छक्के, रोहित शर्मा का तूफानी अर्धशतक, 39 गेंदों में 57 रनों की पारी...

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान 57 रनों की पारी खेली है।

रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल मैच में 6 चौके और 2 छक्के लगाकर इंग्लैंड के खिलाफ 39 गेंदों में 57 रन ठोके।

विराट कोहली 9 गेंद खेलकर बोल्ड हो गए, विराट ने लेग साइड में हवाई शॉट खेलने का प्रयास किया मगर मिडिल स्टंप पर गेंद अंदर और वो बोल्ड हो गए।

सूर्यकुमार यादव ने रोहित के साथ अच्छी साझेदारी की और 36 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौके लगाकर 47 रनों की पारी खेली।

इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 2 छक्के और 1 चौका लगाकर 13 गेंदों में 23 रन बनाये।

टीम इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया, इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा।