ICC T20I Ranking: केएल राहुल ने टी20 रैंकिंग में मारी बाजी, इन भारतीय बल्लेबाजों को भी मिली टॉप 10 में जगह, देखें तस्वीरें

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।

टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में केएल राहुल दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप 10 में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों में 224 रन बनाने वाले केएल राहुल ने 4 पायदान की छलांग लगाई है और रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

वहीं 4 मैचों में 120 रन बनाने वाले रोहित शर्मा टी20 रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

इसके अलावा भारतीय कप्तान टी20 रैंकिंग में 9वें नंबर पर बने हुए है।

आईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम नंबर एक पर बने हुए हैं और उनकी रेटिंग 879 अंक है।

दूसरे नंबर पर मौजूद केएल राहुल के 823 अंक है, जबकि चौथे नंबर पर मौजूद एरॉन फिंच उनसे 10 अंक पीछे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में 58 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर भी टी20 रैंकिंग में 63 स्थान की छलांग लगाकर 55वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

श्रेयस ने दूसरे मैच में 44 और पांचवें टी20 में नाबाद 33 रन बनाए थे। इसके अलावा मनीष पाण्डेय ने 12 स्थान की छलांग लगाई है और वह 58वें नंबर पर पहुंच गए हैं।