Happy Birthday Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर हुए 46 के, देखें 'मास्टर ब्लास्टर' की अनदेखी तस्वीरें

क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं।

24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन ने क्रिकेट में बैटिंग के लगभग सारे रिकॉर्ड अपने नाम किया।

उनके नाम सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (51), सबसे ज्यादा वनडे शतक (49), सबसे ज्यादा टेस्ट रन (15921 रन), सबसे ज्यादा वनडे रन (18426 रन) के अलावा ढेरों रिकॉर्ड दर्ज हैं।

उन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे लाजवाब बल्लेबाजों में से एक गिना जाता है।

सचिन ने वैसे तो न जाने कितने मौकों पर दुनिया भर के गेंदबाजों की धुनाई की और रनों का अंबार लगाया, लेकिन अपने जन्मदिन के मौके पर 1998 में शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में लगाया गया शतक फैंस के लिए खास है।

सचिन ने कोका कोला कप के फाइनल में अपने जन्मदिन के ही दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाई थी।

सचिन के बर्थडे पर, 24 अप्रैल 1998 को शारजाह में खेले गए कोका कोला कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 272 रन बनाए।

उसके लिए स्टीव वॉ (70) और डेरेन लेहमेन (70) ने अर्धशतक जड़े। फाइनल में 273 रन का लक्ष्य निश्चित तौर पर बड़ा होता है।

लेकिन सचिन उस दिन अलग ही मूड में थे। उन्होंने गांगुली (23) के जल्दी आउट होने के बावजूद एक छोर से ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रखी।

सचिन ने अपने 25वें जन्मदिन पर सिर्फ 131 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 134 रन की लाजवाब पारी खेली और शेन वॉर्न समेत सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

सचिन की इस पारी की मदद से भारत ने ये मैच 9 गेंदें बाकी रहते ही 6 विकेट से जीतते हुए खिताब जीत लिया।

इस मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने कहा था, 'सचिन ने आज फिर दिखाया कि क्यों उन्हें सर डॉन ब्रैडमैन के बाद दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज कहते हैं।

उन्होंने लाजवाब पारी खेली और ऐसे महान खिलाड़ी से हार जाने में मुझे कोई शर्म महसूस नहीं होती है।'