Ireland vs Sri Lanka, 13th Match T20 World Cup 2024: दासुन शनाका के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से श्रीलंका ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में आयरलैंड को 41 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद श्रीलंका का स्कोर एक समय 5 विकेट पर 82 रन था, लेकिन ऑलराउंडर वनिन्दु हसरंगा (26), एंजेलो मैथ्यूज (32) और शनाका (23) के उपयोगी योगदान से वह 8 विकेट पर 163 रन बनाने में सफल रहा।