शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की पूंजी 2.27 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

By संदीप दाहिमा | Updated: May 8, 2023 20:11 IST2023-05-08T20:09:29+5:302023-05-08T20:11:45+5:30

Next

घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी के बीच निवेशकों की पूंजी 2.27 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 709.96 अंक यानी 1.16 प्रतिशत बढ़त के साथ 61,764.25 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक समय यह 799.9 अंक तक चढ़ गया था। बाजार में जारी इस रौनक की वजह से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 2,27,794.46 करोड़ रुपये बढ़कर 2,76,06,443.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में हुए सारे नुकसान की इस तेजी में भरपाई हो गई।

बेहतर रोजगार आंकड़ों से अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी के असर में घरेलू स्तर पर जोरदार लिवाली देखी गई।