1 / 5स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 350 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुआ। 2 / 5वहीं चांदी के भाव में 300 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई। 3 / 5कारोबारियों के अनुसार औसत भाव इस प्रकार रहे। सोना 62050 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74100 रुपये प्रति किलोग्राम, चांदी सिक्का 800 रुपये प्रति नग।4 / 5वहीं बीते दिन सोने में 160 रुपये का उछाल देखा गया और चांदी में 650 रुपये की तेजी देखी गई।5 / 5सोना की कीमत की बात करें तो बीते महीने और इस महीने की शुरुआत से सोना 60 हजार के उपर चल रहा है।