1 / 5स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 500 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव 600 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई। 2 / 5कारोबारियों के अनुसार मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे।3 / 5सोना 56800 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 63800 रुपये प्रति किलोग्राम, चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।4 / 5 बीते दिन सोना 55,540 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 62,095 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।5 / 5बीते दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,833 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 20.09 डॉलर प्रति औंस रह गया।