परिवार संग नजर आए विक्की कौशल, देखें लेटेस्ट PICS
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 29, 2019 11:15 IST2019-07-29T11:15:02+5:302019-07-29T11:15:02+5:30

विक्की कौशल हाल ही में अपने परिवार के साथ नजर आए हैं

मुंबई के जूहू में विक्की नजर आए हैं।

विक्की के चेहरे पर इस दौरान मुस्कान देखने को मिली है

एक्टर की उरी को फैंसे से जमकर सराहना मिली है

उरी एक बार फिर से पर्दे पर फैंस के लिए रिलीज की गई है।

विक्की कौशल ने मसान फिल्म से डेब्यू किया था

एक्टर एक के बार एक नायाब फिल्मों में अभिनय पेश कर रहे हैं

















