Photos: 'विकी डोनर' एक्ट्रेस यामी गौतम के 32वें बर्थडे पर देखें उनकी अनदेखी तस्वीरें
By शैलेश कुमार भक्त | Updated: November 28, 2020 12:09 IST2020-11-28T12:03:57+5:302020-11-28T12:09:24+5:30

यामी गौतम एक फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मॉडल हैं।

यामी गौतम का जन्म 28 नवंबर 1988 को बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में हुआ था।

यामी गौतम पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिन्दी की फिल्मों में काम किया है।

यामी गौतम टेलीविजन में 'चांद के पार चलो' के साथ अपना डेब्यू किया।

उनका फिल्मी करियर कन्नड़ फिल्म 'उल्लासा उत्साहा' से शुरू हुआ था।

यामी गौतम का बॉलीवुड में शुरूआत चर्चित फिल्म 'विकी डोनर' से हुई।

इस फिल्म में यामी गौतम एक बंगाली लड़की का किरदार निभाया। यह फिल्म काफी सफल हुई और आलोचकों ने भी इसे सराहा।

यामी गौतम के इंस्टाग्राम पर 12.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं

















