रेड ड्रेस में उर्वशी रौतेला ने अपनी अदाओं से गिराईं बिजली, देखें दिल थामने वाली फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 10, 2019 15:11 IST2019-11-10T15:11:42+5:302019-11-10T15:11:42+5:30

उर्वशी रौतेला अपनी अदाओं की बिजली हमेशा गिराती रहती हैं

हाल ही में रेड ड्रेस में एक्ट्रेस कहर ढाती नजर आई हैं

उर्वशी रौतेला के करियर की शुरुआत एक्शन-रोमांस बेस्ड फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से हुई।

इस फिल्म में वह सनी देओल की पत्नी की भूमिका में नजर आयीं थी।

इसके बाद बॉलीवुड रैपर हनी सिंह के विडियो एल्बम लवडोस में दिखाई दी।

वह 2011 में उन्हें मिस टूरिस्ज्म क्वीन ऑफ़ द ईयर का ख़िताब दिया गया।

वह 2011 में मिस एशियन सुपर मॉडल का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।

















