उर्वशी रौतेला ने 25 लाख की ड्रेस पहन रेगिस्तान में खड़े होकर दिया ग्लैमरस पोज, देखें फोटो

By स्वाति सिंह | Updated: December 12, 2020 13:02 IST2020-12-12T08:16:07+5:302020-12-12T13:02:32+5:30

Next

उर्वशी रौतेला महंगे परिधानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.

हाल ही में उन्होंने मशहूर अरबी मैगजीन सोल अरेबिया के लिए फोटोशूट कराया है.

अभिनेत्री ने बताया कि वह पहली इंडियन/एशियन अभिनेत्री हैं, जो इस मैगजीन के कवर पर नजर आई हैं

इस फोटोशूट में उर्वशी एक ऑरेंज गाउन और एक रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं.

इसमें उनका रेड कलर का गाउन 25 लाख रु. का था. ऑरेंज गाउन की कीमत भी 25 लाख से ऊपर बताई गई है.

उर्वशी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा @Soularabiaofficial के कवर पर आने वाली "मैं पहली ऐशियाई और इंडियन एक्टर हूं''.

आगे उर्वशी लिखती हैं कि सपने सच होते हैं. लेकिन तब जब आप उन्हें पूरा करने के लिए खूब मेहनत करते हैं. क्योंकि हमारे सपने की बहुत मांग है.

उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अरब की मशहूर मैगजीन सोल के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया है जिसमें वह बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं