Uri Success Party Pics: विक्की कौशल, यामी गौतम, मोहित रैना का पार्टी में दिखा जोश भरा अंदाज, बाकी स्टार्स भी आए नजर
By ललित कुमार | Updated: January 17, 2019 13:03 IST2019-01-17T13:02:13+5:302019-01-17T13:03:03+5:30

विक्की कौशल, यामी गौतम, मोहित रैना की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई देखने के बाद मुंबई में इस फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई, इस दौरान विक्की कौशल, यामी गौतम, मोहित रैना 'How’s The Josh' की स्वेटशर्ट पहने हुए बेहद जोश भरे अंदाज में नजर आए।

विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म 'उरी' ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये से ज्यादा की जबरदस्त कमाई कर ली है।

पटाखा राधिका मदान भी इस पार्टी में आईं नजर

पूजा हेगड़े भी पार्टी में हुईं शामिल


विक्की कौशल का जोश भरा अंदाज आप इन तस्वीरों में बखूबी देख सकते हैं।

केदारनाथ डायरेक्टर अभिषेक कपूर भी इस पार्टी में आए नजर

राधिका आप्टे भी फिल्म की सक्सेस पार्टी में आईं नजर

शिशिर शर्मा

उरी एक्टर मोहित रैना भी पार्टी हुए शामिल

रवि दुबे और सरगुन मेहता

एक्टर रुखसार रहमान

धड़क डायरेक्टर शशांक खेतान

परेश रावल भी पार्टी में आए नजर

















