1 / 7कृष्णा श्रॉफ ने हाल ही में ग्लैमरस फोटो शेयर की,जो फैंस के होश उड़ा देगी2 / 7बता दें कृष्णा श्रॉफ हमेशा से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।3 / 7कृष्णा फोटो में किसी पूल में बैठी नजर आ रही हैं4 / 7कृष्णा ने अपनी सभी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके बाद उनके फैंस इन तस्वीरों को लगातार लाइक कर रहे हैं।5 / 7कृष्णा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं6 / 7खबरों की मानें तो कृष्णा भी अपने भाई टाइगर और पापा जैकी की तरह जल्द ही फिल्मों में नजर आ सकती हैं।7 / 7बता दें कृष्णा ट्रांसजेंडर कम्युनिटी पर एक डॉक्युमेंट्री डायरेक्ट कर चुकी हैं।