साउथ की इस एक्ट्रेस ने 15 लोगों के सामने दिया न्यूड सीन, तस्वीरें हो गई वायरल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2019 15:31 IST2019-07-12T15:31:38+5:302019-07-12T15:31:38+5:30


साउथ की सुपरस्टार अमला पॉल इन दिनों सुर्खियों में हैं। अमनी आने वाली फिल्म अदाई में दिए न्यूड सीन के बाद से लगातार चर्चा में हैं।

फिल्म अदाई का टीजर 18 जून को रिलीज हुआ है। टीजर में उन्होंने न्यूड सीन दिया है।

इसके पोस्टर में भी अमाला के न्यूड सीन की कुछ झलक दिख सकती है। फैंस न्यूड सीन देने के लिए उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं वहीं कई लोगों ने उनकी आलोचना भी की है।

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में अमला ने बताया कि सीन करना उनके लिए कितना मुश्किल था। उन्होंने कहा- जब वह यह सीन करने सेट पर पहुंची तो 15 लोग मौजूद थे। मैं बहुत परेशान थी कि सेट पर क्या और कैसे होगा। सुरक्षा के इंतजाम होंगे या नहीं। मेरी परेशानी देखकर डायरेक्टर रत्ना कुमार ने स्पेशल कॉस्ट्यूम पहनने की सलाह दी लेकिन मैं रियल सीन देना चाहती थी। 27 वर्षीय अदाकारा अमला ने 15 लोगों के सामने यह सीन पूरा किया। उन्होंने बताया कि ये काम बहुत मुश्किल था लेकिन क्रू मेंबर्स अच्छे हों तो दिक्कत नहीं आती।

अमला फिल्म अदाई में काम कर रही हैं। जिसका ट्रेलर 18 जून को रिलीज हुआ था। इसके पोस्टर में भी अमाला के न्यूड सीन की कुछ झलक दिख सकती है। इस फिल्म में अमला पॉल एक ऐसी लड़की का रोल निभा रही है जो रात नशे की हालत में लापता हो जाती है।

फिल्म अदाई का टीजर 18 जून को रिलीज हुआ था और अब तक इसे 91 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।


















